Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

 बिना टिकट यात्रा पर सख्त कार्रवाई, 12 कंडक्टर निलंबित

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में सख्त कदम उठाते हुए 12 कंडक्टरों को निलंबित कर दिया है। इनमें धौलपुर जिले के तीन कंडक्टर भी शामिल हैं। निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कंडक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, और उनका मुख्यालय अलवर, दौसा, और करौली कर दिया गया है।

RSRTC की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि वाहनों की नियमित जांच के दौरान इन कंडक्टरों को बिना टिकट यात्रियों को बस में बैठाने का दोषी पाया गया। इस गंभीर उल्लंघन के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। धौलपुर डिपो के प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार, जिले के तीन कंडक्टरों लीलाधर शर्मा, मुनेश कुमार शर्मा, और अनिल कुमार को निलंबित कर उनके मुख्यालय क्रमशः अलवर, करौली और दौसा कर दिए गए हैं। रोडवेज प्रबंधन की फ्लाइंग टीम द्वारा लगातार निरीक्षण और कार्रवाई जारी है।

Click to listen highlighted text!