Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

आवारा कुत्तों ने किया महिला पर अटैक:कई जगह से पैर को नोंच खाया, चिल्लाने पर पड़ोसियों ने बचाई जान

अभिनव न्यूज
जयपुर:
जयपुर में आवारा कुत्तों ने रविवार रात एक महिला पर अटैक कर दिया। नीचे गिराकर कुत्तों ने उनके पैर को कई जगह से नोंच खाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकले आए। पड़ोसियों ने कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचाई। SMS हॉस्पिटल में घायल महिला का इलाज करवाया गया। प्रताप नगर थाने में पीड़िता की मां ने आवारा कुत्तों को पालने वाले दो जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि प्रताप एनक्लेव NRI कॉलोनी निवासी गोमा सागर (67) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कॉलोनी में रितू फौजदार और लाज जैन ने आवारा कुत्तों को पाल रखा है। कॉलोनी में छोड़ रखे आवारा कुत्तों को पालने के साथ ही खाना खिलाती रहती है।

ये आवारा कुत्ते आए दिन किसी ने किसी इंसान को काट लेते है। जिसके बारे में उनसे भी कई बार कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की। 12 मार्च की रात करीब 7:50 बजे बेटी दीपिका सागर (44) पर दो आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बेटी दीपिका खाना खाने के बाद घर के सामने गार्डन में घुमने गई थी। गार्डन में पहुंचते ही पीछे से दो आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए। दोनों आवारा कुत्तों ने दीपिका पर अटैक कर दिया।

नीचे गिराकर कुतों ने नोंच खाया
दोनों कुत्तों ने दीपिका को गार्डन में नीचे गिरा लिया। दीपिका के बाएं पैर को दोनों कुत्तों ने अपने मुंह से पकड़ लिया। कई जगह से पैर को कुत्तों ने नोंच खाया। कुत्तों के अटैक कर खाने पर दीपिका दर्द से कहराने के साथ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गार्डन में दीपिका पर कुत्तों के अटैक करते देखकर पड़ौसी बचाने के लिए दौड़े। शोर मचाकर आते लोगों को देखकर दोनों कुत्ते वहां से भाग निकले।

खून से लथपथ हालत में पहुंचाया हॉस्पिटल
कुत्तों के नोंच खाने से दीपिका खून से लथपथ हालत में हो गई। दर्द से कहराती दीपिका को पड़ोसियों की मदद से लहूलुहान हालत में SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बड़ी मुश्किल इलाज के बाद बहते खून को रोका। कुत्तों ने अटैक कर दीपिका के दाएं पैर में 10-12 जगह से नोंच खाया।

दीपिका की मां गोमा ने सोमवार को प्रताप नगर थाने में हमलावर आवारा कुत्तों को पालने वाले रितू फौजदार और लाज जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की मां गोमा सागर ने बताया कि कुत्तों के अटैक से घायल दीपिका का 24 घंटे तक खून बंद नही हुआ था। इससे पहले भी ये कुत्ते दो-तीन लोगों को काट चुके है। कॉलोनी के लोगों ने पहले भी आरोपियों को इसकी शिकायत की थी। उसके बाद भी आवारा कुत्तों को बाहर से यहां लाकर छोड़ दिया।

Click to listen highlighted text!