Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

प्रदेश के इन जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में शनिवार देर शाम से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी है। जिसके बाद आज रविवार को करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है साथ ही आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, राज्य के 13 जिलों में रविवार को भी दोपहर बाद आंधी चलने के साथ बारिश होने का अलर्ट है।

इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर शामिल है। वहीं 3 जून को सिस्टम् का प्रभाव अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक में देखने को मिलेगा, यहां आंधी-बारिश होने की संभावना है। 5 जून को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर के एरिया में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Click to listen highlighted text!