जान बचाकर पेट्रोल-पंप में घुसा
डूंगरपुर | में सीमलवाड़ा रोड़ पर महूडी पैट्रोल पंप से कुछ दूर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोप दिया। बदमाशों ने युवक को रोककर पैसे मांगे। नहीं देने पर ये वारदात की। घायल होने के बाद भी युवक दौड़ते हुए पेट्रोल पंप पहुंच गया। घायल को हॉस्पिटल लेकर आ रही 108 एंबुलेंस के सामने भी बदमाश बाइक लेकर स्टंट करते रहे। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में गेंजी और महुडी के बीच ये घटना हुई।
मोहम्मद इरफान (30) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पातेला रोड पुरानी सब्जी मंडी नल फिटिंग का काम करता है। रविवार को गेंजी गांव में देर रात तक एक घर में फिटिंग का काम पूरा करने के बाद बाइक लेकर घर जा रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह महूडी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। उसी समय एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उसे रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने अपनी बाइक युवक की बाइक के आगे लगा दी। बदमाशों ने इरफान से पैसे मांगे। पैसे देने से मना कर दिया तो मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बदमाशों का विरोध करने पर एक बदमाश ने चाकू निकालकर इरफान पर हमला कर दिया। इससे मोहम्मद इरफान लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू घोंपने के बाद भी बदमाश मारपीट करते रहे। मोहम्मद इरफान पेट्रोल पंप की ओर भागा तो बदमाश भाग गए। पेट्रोल पंप कार्मिकों ने उसे संभाला।
इसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। इस पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी हिमांशु और पायलट देवीलाल मौके पर पहुंचे। घायल को एंबुलेंस से डूंगरपुर हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में वही बदमाश बाइक लेकर फिर आ गए। एंबुलेंस के आगे ही बदमाश बाइक लेकर स्टंट करने लगे। हिमांशु ने बताया कि चाकू मारने के बाद बदमाश स्टंट कर जश्न मना रहे थे। इसके बाद महूडी बस स्टैंड आते ही बदमाश भाग गए। घटना को लेकर वेंजा चौकी पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर घायल मोहम्मद इरफान को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर हैं।