Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोका: बदमाश साथियों के साथ ड्राइवर के घर में घुसा,तोड़फोड़ कर घरवालों को पीटा

सीकर | के दादिया थाना इलाके में एक बस ड्राइवर ने कैंपर गाड़ी के चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोक दिया। इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि कैम्पर ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ बस के ड्राइवर के घर पर तोड़फोड़ की। साथ ही परिवार के सदस्यों को भी पीटा। मामले में बस ड्राइवर ने दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।

कूदन गांव के निवासी विजय सुंडा ने दादिया थाना में रिपोर्ट देकर बताया है कि 9 जुलाई को वह हमेशा की तरह अपने रूट की बस चला रहा था। शाम 7:15 बजे के लगभग वह पालड़ी गांव पहुंचा। जहां सामने से एक कैंपर गाड़ी तेजी से आई। ऐसे में विजय ने बस पीछे ले ली। जिससे जिससे एक्सीडेंट होते-होते बचा। इसके बाद उन्होंने कैम्पर ड्राइवर आकाश बगड़िया को गलत गाड़ी चलाने के लिए टोका तो आकाश और उसके एक साथी ने विजय से झगड़ा करने की कोशिश की। इसी दौरान आसपास के लोग वहां आ गए। जिन्हें देखकर आकाश और उसका साथी वहां से भाग गया। इसके बाद यालसर गांव के एक दुकान संचालक दिनेश सुंडा ने गांव के अनिल को सूचना दी कि आकाश और उसके तीन साथी यहां बैठे हुए है। जो विजय सुंडा को मारने की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद रात करीब 8:00 बजे के लगभग एक कैंपर गाड़ी और इंडिका कार विजय सुंडा के घर के बाहर आई। कार में सवार लोगों ने विजय को बाहर निकलने के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन डर के मारे विजय के परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया। इसके बाद कैंपर गाड़ी में सवार आकाश ने विजय के घर के बरामदे की रैलिंग और मेन गेट को अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर तोड़ दिया। इसके बाद कैंपर गाड़ी से तीन चार लोग उतर कर विजय के घर के अंदर घुसे। जिन्होंने पाईप और लाठियों से विजय के परिवार वालों के साथ मारपीट की। डर के मारे विजय भागकर कमरे में चला गया। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ऐसे में बदमाश धमकी देकर गए कि आईंदा विजय सुंडा को जान से मार देंगे। विजय ने बताया कि पिता के चोट लगने के कारण वह उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल लेकर आया। जिसके कारण वह पुलिस में जल्द सूचित नही कर पाया। फिलहाल दादिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!