अभिनव न्यूज, डूंगरपुर। जिले में इन दिनों पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से जिलेवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. पत्थरबाजों का आतंक इतना हो गया है कि अब लोग शाम ढलने के बाद लंबी यात्रा करने से कतरा रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस अब तक पत्थरबाजों तक नहीं पहुंच पाने के कारण उनके हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार शाम को फिर ऐसी दो घटनाएं हुईं।
धंबोला थाना क्षेत्र के नानोदा बस स्टैंड पर हुआ जहां रात को अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक पर पथराव कर दिया. गंधवापाल निवासी संजय पुत्र मणिलाल रंगोत शीतल कस्बे से अपने गांव गंधवापाल जा रहा था। जैसे ही नानोदा बस स्टैंड पर पहुंचे तो तीन बाइक पर आए बदमाशों ने बाइक रोकने का प्रयास किया। जब संजय ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने पीछे से उसके सिर पर पत्थर मार दिया। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश भाग गए। इधर संजय ने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई को फोन पर दी. बड़े भाई राजू ने इसकी सूचना धम्बोला पुलिस को दी।
पुलिस ने सड़क पर घायल संजय को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर देवल के पास गामड़ी मोड़ पर शाम को करीब आठ-दस बदमाशों ने सड़क से गुजर रही कार को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया और अन्य बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार को घेर लिया. बाइक घूम रहा था. कार में बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर चाय की थड़ी पर बैठा बारो का शेर निवासी बंशीलाल बामणा को बचाने गया तो बदमाशों ने बंशीलाल पर हमला कर दिया और सिर पर वार कर मौके से फरार हो गए। .