Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

रंदा मशीन से युवक का पेट कटा:शर्ट उलझने से आया चपेट में, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अभिनव न्यूज
चूरू।
रंदा मशीन की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक का पेट कट गया। युवक को गंभीर हालत में काम करने वाले लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा वार्ड में पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

अस्पताल में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि रामगढ़ निवासी जॉनी (30) रामगढ़ में स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूर का काम करता है। मंगलवार दोपहर वह फैक्ट्री में काम कर रहा था। तभी पास में लकड़ी को चिरने वाली रंदा मशीन चल रही थी, जिसके पास से निकलते समय उसकी शर्ट मशीन में उलझ गई। इससे वह मशीन की चपेट में आ गया और उसका पेट कट गया। लहूलुहान हालत में उसको साथ काम करने वाले लोग गंभीर हालत में डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया।

पेट में गहरा जख्म होने के कारण डॉ. मुकुल धाबाई ने घायल का युवक का इलाज कर उसकी जांच करवाई है। डॉ. मुकुल धाबाई के अनुसार युवक के पेट में गंभीर चोट है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह सकते हैं। घायल युवक के साथ काम करने वाले विजय कुमार ने बताया कि घटना होने के तुरन्त बाद घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया अन्यथा कुछ भी हो सकता था।

Click to listen highlighted text!