अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीछवाल पुलिस ने जिस युवक को मोटर साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था, उससे अब दूसरे थाना क्षेत्र में हुई चोरियों की पूछताछ हो रही है। ऐसे में चोरियों के राज भी खुल रहे हैं। कोटगेट पुलिस ने मॉर्डन मार्केट क्षेत्र से चोरी हुई पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है। पिछले महीने 19 मार्च को श्रवण बिश्नोई ने मॉर्डन मार्केट में अपने घर के आगे पल्सर बाइक खड़ी की थी।
थोड़ी ही देर में बाइक वहां से चोरी हो गई। श्रवण ने इस संबंध में कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया था। इस बीच बाइक चोरी के मामले में हंसराज नामक युवक को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे कुछ बाइक भी बरामद की गई। इस बीच कोटगेट पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मॉर्डन मार्केट क्षेत्र में की गई चोरी स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे फिलहाल रिमांड पर रखा है। पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है। कुछ और चोरियों के राज भी हंसराज से खुल सकते हैं। वो मूल रूप से पांचू का रहने वाला है लेकिन अभी फलौदी के बुगड़ी थाना क्षेत्र में रहता है। बीकानेर में औसतन हर रोज एक से दो मोटर साइकिल चोरी होने की एफआईआर दर्ज होती है। शहरी क्षेत्र में कुछ प्वाइंट्स पर चोरी ज्यादा होती है। जिसमें कलेक्टरी परिसर, पीबीएम अस्पताल, मॉर्डन मार्केट व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं।