Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

पिता-पुत्र पर लाठी और सरिए से हमला:डीजे की बात को लेकर हुई थी कहासुनी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अभिनव न्यूज
चूरू।
राजगढ़ के इंदासर गांव में बहन के भात भरने आए भाई और उसके बेटे के साथ लाठी और सरियों से मारपीट कर दी। परिवार के लोगों ने दोनों घायलों को पहले राजगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी पहुंचे। जिन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली।

सुरपुरा कलां निवासी प्रताप सिंह (52) ने बताया कि इंदासर गांव में उसकी 2 भांजी और एक भांजे की शादी थी। 23 अप्रैल की सुबह परिवार के लोगों के साथ भात भरने आया था। 23 अप्रैल को 2 भांजी की शादी थी। वहीं 24 अप्रैल को उसके भांजे की शादी थी।

जिसकी बारात इंदासर गांव से आच्छापुर गई थी। बारात में डीजे की बात को लेकर बारातियों में कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर वहां झगड़ा हो गया। वहां से बारात अच्छी तरह वापस आ गई। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसके और उसके बेटे राजेश (35) को कुछ बात करने के लिए बुलाया था।

तभी वहां खड़े करीब 24 लोगों लोगों ने दोनों पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। लहूलुहान हालत में दोनों को राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों का इलाज कर कई जांचें करवाई हैं। फिलहाल अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

Click to listen highlighted text!