अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान (Rajasthan News) हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर (stenographer) के 277 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है. सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पहले दो साल में हर महीने 23,700 रुपये फिक्स सैलरी मिलेगी. इसके बाद हर महीने 33,800 से लेकर 1,06,700 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसमें किसी भी स्ट्रीम में पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उसे देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी हिंदी और राजस्थानी डायलेक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के लोगों को इसमें छूट मिलेगी.
यहां से करें अप्लाई
स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी भरकर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह जानना जरूरी है कि आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 है
ये रहेगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमिलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमिलेयर श्रेणी) और अन्य राज्यों के आवेदकों को 700 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी) और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 550 रुपये भरना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 450 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा.
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरण की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा. सबसे पहले एक लिखित टेस्ट लिया जाएगा. उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का कम्प्युटर टाइपिंग टेस्ट होगा. दोनों चरण पास करने पर अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी. हालांकि परीक्षा की तारीख क्या होगी, इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
भर्ती प्रकिया से संबंधित और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.