Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल : शेखावत

अभिनव न्यूज, बीकानेर खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया है ।

शेखावत ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है जिस तरह से महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि हुई है उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा पाने में विफल रहे हैं ।

शेखावत ने अपने बयान में कहा कि इससे बड़े शर्म की बात क्या होगी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृह विभाग के मुखिया है इसके बावजूद एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान 6,337 प्रकरणों के साथ दुष्कर्म में देश में पहले पायदान पर है। जब पुलिस खुद अपराधों को अंजाम देगी तो अपराधी और पुलिस में फर्क क्या रहेगा?

शेखावत ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और सभी मुलजिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।

Click to listen highlighted text!