नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 41.2 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 9,113.5 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने 7.10 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की भी घोषणा की है। बैंक ने 13 मई को मीटिंग में लाभांश तय किया। इसका पेमेंट 10 जून को होगा।
बैंक ने एक साल पहले की अवधि यानि FY21 के Q4 में 6,451 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एसबीआई का लाभ तीसरी तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़कर 8,432 करोड़ रुपये हो गया। ऐसा मुख्य रूप से शुद्ध ब्याज आय (NII) में बढ़ोतरी से हुआ। NII बैंक की आय का मुख्य स्रोत है।