


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से खेतड़ी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबर है। अब हर दिन खेतड़ी के लिए बस जाएगी। ऐसे में बीकानेर से झुंझुनूं व खेतड़ी जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। खेतड़ी रूट पर यात्री भार अधिक होने पर इस बस को अच्छा राजस्व मिल रहा है। बीकानेर रोडवेज आगार प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि यह बस सेवा झुंझुनूं डिपो की ओर से शुरू की गई है।
बस झुंझुनूं से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर 11 बजे बीकानेर पहुंचती है। यह बस सिंघाणा, चिड़ावा, झुंझुनूं, फतेहपुर, रतनगढ़ व श्रीडूंगरगढ़ होकर बीकानेर आती हैं। यही बस बीकानेर से दोपहर एक बजे रवाना होकर खेतड़ी शाम करीब साढ़े सात बजे पहुंचती है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, झुंझुनूं से चिड़ावा, सिंघाणा से खेतड़ी पहुंचती है। गौरतलब है कि बीकानेर आगार डिपो ने हाल ही में बीकानेर से सांवरिया सेठ के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू की है। यह बस पूर्व में चितौड़गढ़ तक ही जाती थी। बाद में आमजन की डिमांड एवं यात्री भार अच्छा-खासा होने पर इस बस को सांवरिया सेठ तक के लिए बढ़ा दिया गया।