अभिनव न्यूज
अणतपुरा। विद्यालय प्रिंसिपल नानूराम कुमावत ने बताया की कार्यक्रम जिसमे करीब 370 बच्चों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत की।प्रेम कुमावत ने प्रिंसिपल नानू राम कुमावत का साफा व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता समाजसेवी आशुसिंह सुरपुरा,जोरपुरा सरपंच गोरा देवी , सरपंच प्रतिनिधि आनंदी लाल कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा ,रूपकिशोर रतिवाल समाजसेवी, धर्मेंद्र गोड अर्पण संस्थान वार्डपंच गिरधारी मामोडिया,पत्रकार राहुल शर्मा,,संतोष कुमावत स्वामी कॉलेज डायरेक्टर ,सीताराम कुमावत उपस्थित रहे।
इस मौके पर सूरपुरा ने असक्षम विद्यार्थियों की सालभर की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादाकिया।।विद्यालय के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर कार्तिक मीणा को 5100रु,दूसरे स्थान भावेश कुमावत 3100रु व तीसरे स्थान पर साक्षी कुमावत 2100रु का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
।कार्यक्रम मंच संचालन सौरभ दाधीच ने किया।।इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सीताराम कुमावत,नवरत्न कुमावत,ज्ञान प्रकाश,सुनील,प्रेम कुमावत,नीतू कुमावत,मीना जल्थरिया,सुनीता कुमावत,ज्योति कुमावत,रेखा सैन आदि मौजूद रहे।साथ ही सम्मानित अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कंटेंट : मोना कुमावत