Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

चाय की दुकान पर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

अभिनव न्यूज, बीकानेर जेएनवीसी इलाके में गुरुवार देर रात चाय की दुकान पर हुई कहासुनी में एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गोल मार्केट में चाय की दुकान पर गुरुवार रात करीब 11 बजे वारदात हुई। पहली मंजिल पर हॉल में चार-पांच युवक बैठे थे।

तभी गंगाशहर पुरानी लाइन निवासी यश (20) पुत्र संजय ओझा वहां पहुंचा। पहले से दुकान में बैठे युवकों से उसका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने यश पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में यश के गले व पेट में चाकू लगा और एक अन्य युवक प्रियांशु के हाथ पर चाकू से कट लग गया। इसके बाद चाकू मारने वाले युवक वहां से भाग छूटे। वहां मौजूद लोग यश व प्रियांशु को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने यश ओझा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रियांशु का इलाज चल रहा है।

हमलावरों की कर रहें पहचान

मौके पर पहुंचे एएसपी (सिटी) दीपक शर्मा ने बताया कि यश की दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही थी। यश जब चाय की दुकान पर आया, तो मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। आज फिर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद यह घटना हुई। हमला करने वाले कौन थे, उनकी पहचान की जा रही है। सीओ सदर शालिनी बजाज व जेएनवीसी एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपियों की पहचान कर दबोचने में लगी हैं।

वारदात के बाद क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

चाकूबाजी में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस ने चाय की दुकान में बैठे युवकों से पूछताछ की। कुछ ही देर में पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया।

Click to listen highlighted text!