Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

श्रीकोलायत मेला कल: तीर्थ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल मुनि की तप: स्थली पर कल मेला भरेगा। तीर्थ स्नान करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

-1. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल- गाड़ी संख्या 04791 बीकानेर-कोलायत एक्सप्रेस स्पेशल 8 नवंबर को बीकानेर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04792 कोलायत-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल 8 नंवबर को कोलायत से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
-2. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल-गाड़ी संख्या 04795 बीकानेर-कोलायत एक्सप्रेस स्पेशल 8 नवंबर को बीकानेर से दोपहर में 3.30 बजे रवाना होकर 16.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04796 कोलायत-बीकानेर एक्सप्रेस 8 नवंबर को कोलायत से शाम 6.30 बजे रवाना होकर 7.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
-3. लालगढ़-कोलायत- लालगढ़ (03 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल- गाड़ी संख्या 04797 लालगढ़-कोलायत एक्सप्रेस स्पेशल 7 नवंबर से 9 नवंबर तक तीन ट्रिप करेगी। यह लालगढ़ से शाम 7.10 बजे रवाना होकर 8 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04798 कोलायत-लालगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 7 नवंबर को 9 नंवबर तक तीन ट्रिप करेगी। इस अवधि में यह कोलायत से रात 8.45 बजे रवाना होकर 9.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।
– 4. जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन का लालगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन 7 नवंबर से 9 नवंबर तक लालगढ़ स्टेशन पर दोपहर 12.20 बजे आएगी और 12.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19226 जम्मतवी-जोधपुर ट्रेन 7 से 9 नवंबर तक लालगढ़ स्टेशन पर दोपहर 2.38 बजे आएगी और 2.40 बजे प्रस्थान करेगी।

Click to listen highlighted text!