


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से गायब छात्राएं दस्तयाब कर ली गई है। इनके चेन्नई में मिलने की खबर है तथा इन्हें बीकानेर लाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन को मिली कामयाबी। इसके लिए पिछले कई दिनों से डूंगरगढ़ में चल रहे थे प्रदर्शन।

इस खास आपरेशन के लिए पुलिस महकमा आईजी ओमप्रकाश पासवान SP तेजस्विनी गौतम की देखरेख में कई मोर्चों पर रात दिन लगा हुआ था। चेन्नई से छात्रा को दस्तायाब, कर लाया जा रहा है बीकानेर। बीकानेर में एक नाबालिग छात्रा व उसकी शिक्षिका के गायब होने के बाद से दोनों के परिजन व कई संगठन उद्देलित थे। हालांकि दोनों ने स्वेच्छा से साथ रहने की बात एक वायरल वीडियो में कही थी।