Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

एडवोकेट से मारपीट के विरोध में श्री बिजयनगर बंद: सुबह से बाजार रहे बंद

एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन और सभा

अभिनव न्यूज

श्रीगंगानगर | जिले के श्रीबिजयनगर कस्बे में पिछले दिनों एडवोकेट से मारपीट के विरोध में सुबह से मंडी बंद रही। कस्बे के लोगों ने घटना के विरोध में मंडी बंद का आह्वान किया था। कुछ दिन पहले मंडी के एक सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ ने एडवोकेट से मारपीट की थी।

सड़क के लेवल को लेकर हुआ था विवाद
सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ तथा एडवोकेट के बीच पिछले दिनों सड़क के लेवल को लेकर विवाद हुआ था। नगर पालिका का स्टाफ सड़क के लेवल के संबंध में कार्रवाई के लिए आया था। इस दौरान एडवोकेट गुरविंद्रसिंह और अनुपम चोटिया ने पालिका की कार्रवाई का विरोध किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पालिका स्टाफ और सेनेट्री इंस्पेक्टर ने एडवोकेट से मारपीट कर दी। इसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश था। इस संबंध में दो-तीन दिन पहले भी मंडी बंद रखी गई थी। उस समय सेनेट्री इंस्पेक्टर के खिलाफ सूरतगढ़ एसडीएम अरविंद जाखड़ ने कार्रवाई की थी। जिला कलेक्टर के सेनेट्री इंस्पेक्टर को फिर से बहाल कर देने पर कस्बे के लोगों में फिर से रोष जो गया। इसके बाद शनिवार को बंद की घोषणा की गई थी।

एसडीएम ऑफिस के सामने हुई सभा
कस्बे के लोगों ने सुबह से ही बंद को समर्थन दिया। इसके बाद एसडीएम ऑफिस पर हुई सभा में एमएलए बलवीर लूथरा, देवेंद्र कामरा, प्रीतम कामरा, परमजीत रंधावा और गगन वडिंग आदि ने संबोधित किया। दोपहर बाद तक एसडीएम ऑफिस के सामने सभा जारी थी।

Click to listen highlighted text!