अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रदेश भर में युद्ध स्तर व बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहे है, किंतु आयोजित इन ग्रामीण ओलंपिक खेलों में मौके पर सुविधाएं कितनी है। उसी की बानगी है बीकानेर की राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक स्कूल। जहां इन दिनों बीकानेर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को अचानक एक खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ गई। दिलचस्प बात ये है कि मौके पर न तो फस्र्ट एड जैसी कोई सुविधा थी और न ही एम्बुलेंस। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कबड्डी के मुकाबले के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। उसके बाद एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। जहां एम्बुलेंस से इस छात्रा को पीबीएम चिकित्सालय ले जाया गया। बता दें कि इस ग्रामीण खेलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूरदराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे खिलाड़ी भाग ले रहे है। ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है।