अभिनव टाइम्स बीकानेर।
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री शांतिकुमार जी एवं मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ किशोर मंडल, गंगाशहर द्वारा ‘आध्यात्मिक बिग बॉस’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित इस बिग बॉस प्रतियोगिता में तप टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञान टीम द्वितीय एवं चारित्र व दर्शन टीम तृतीय स्थान पर रही। जिनेश बैद ने बेस्ट कैप्टन का खिताब जीता। प्रतियोगिता में चयनित 40 प्रतिभागी संभागी बने जिन्हें कई टास्क एवं बाधाओं को पार कर प्रतियोगिता में आगे बढ़ना था।
तेयुप उपाध्यक्ष विनीत बोथरा ने बताया कि मुख्य तौर पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पुशअप राउंड, कॉइन गेम, चातुर्मास मैप, नौ तत्व सुडोकू जैसे कई टास्क प्रतिभागियों ने पूरे किए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, मंत्री रतनलाल छलानी, तेयुप मंत्री भरत गोलछा,
सहमंत्री ऋषभ लालानी ने विजेताओं को पदक प्रदान किए। प्रतियोगिता की सफलता में किशोर मंडल संयोजक दिपेश बैद, कन्या मंडल संयोजिका योगिता भूरा और उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र डागा एवं ब्लू ब्रिगेड मेंबर कुलदीप छाजेड़ ने किया।