Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान: एनएसपी कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

अभिनव टाइम्स बीकानेर। मतदाता सूचियों के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को श्री नेहरु शारदा पीठ पी .जी महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान की सुनिश्चितता के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूचियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं।

इसके मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा समय समय पर विशेष अभियान संचालित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जागरूक मतदाता इनके प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर कॉलेजों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई बी माथुर और डॉ. एस.एल राठी ने अभियान के में बारे में बताते हुए लिंकेज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। अभियान के सह समन्वयक गोपाल जोशी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक अद्यतन जानकारी से युवाओं को जागरुक रहना चाहिए।

जिससे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनकी भूमिका का निर्वहन हो सके। स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने स्वीप की अवधारणा एवं इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा ने शत-प्रतिशत छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंकेज के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पवन खत्री, अमरनाथ व्यास सहित स्वीप प्रकोष्ठ के विभिन्न सदस्य सहित कॉलेज के छात्र छात्राएं तथा अध्यापक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ. गौरी शंकर प्रजापत ने किया।

Click to listen highlighted text!