Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

प्रदेश के 927 स्कूलों में 50 हजार स्टूडेंट बनेंगे एसपीसी:पब्लिक के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाएंगे विद्यार्थी पुलिस मित्र

बीकानेर |पुलिस की छवि पब्लिक के बीच ओर बेहतर करने के लिए विद्यार्थी पुलिस मित्र याेजना के तहत बीकानेर जिले के 51 स्कूलाें का चयन किया गया है। इसमें शहर की 12 व गांवाें की 39 स्कूलाें का चयन किया गया है।

प्रदेश के 927 स्कूलाें में संचालित याेजना से 50 हजार स्टूडेंट्स काे जाेड़ा जाएगा। ये स्टूडेंट्स पुलिस संबंधी प्रशिक्षण लेने के साथ पुलिस ओर आमजन के लिए बीच समन्वय स्थापित करने का काम भी करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक स्कूल काे 50 हजार रुपए का बजट दिया है। बीकानेर िजले में 25 लाख 50 हजार ओर प्रदेश के लिए 4 कराेड़ 63 लाख 50 हजार रुपए खर्च हाेंगे। याेजना प्रत्येक थाना क्षेत्र में संचालित किया जाएगा।

स्टडी के लिए केरल गई थी टीम: केरल में सफलतापूर्वक संचालित हाे रही इस याेजना की जानकारी के लिए पुलिस की एक टीम अध्ययन करने वहां गई थी। एसपीसी याेजना दाे वर्ष की अवधि के लिए कक्षा आठ से शुरू की गई है। आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट्स काे दूसरे चरणाें का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कांस्टेबल स्कूलाें में कराएंगे पीटी ओर परेड राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने के साथ युवाओं में अनुशासन लाने के लिए यह याेजना चलाई गई है। संबंधित थानाक्षेत्र के पुलिस कांस्टेबल काे स्कूलाें में भेजकर कैडेट काे पीटी व परेड कराने लिए कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। – अमित कुमार, एएसपी, बीकानेर

ये हैं चार उद्देश्य

कानूून व न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक बनाना।

यातायात नियंत्रण व आपदा प्रबंधन के कार्याें काे सिखाना।

सामुदायिक रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रमाें में भागीदारी।

अच्छे स्वास्थ्य, शारीरिक शक्ति एवं मानसिक दृढ़ता का विकास करना।

Click to listen highlighted text!