अभिनव न्यूज
बीकानेर: बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एक्शन में है तथा पुलिस थानों का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करने में जुटी है। इसको लेकर गुरुवार को एसपी गौतम ने नयाशहर पुलिस थाने का निरीक्षण किया। पुलिस थाने में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर एसपी ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की।
जिसमें उन्होंने होली पर्व को लेकर कानून एवं शांति बहाली में पुलिस व जनता के बीच सेतु बनकर काम करने की बात कहीं। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने सुधार को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये। गौतम ने बताया कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में नया पुलिस थाना खोले जाने की बजट में घोषणा हुई है। जैसे ही गजट में आ जायेगा। उसी के साथ पुलिस थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बीकानेर होली पर्व को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक नया शहर थाना परिसर पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गोतम की अध्यक्षता में हुई. गोतम ने सभी से होली का त्योहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की व लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को साइबर क्राइम, बैंकों के नाम पर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक होने के बारे में बताया और धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए।
सडक़ हादसों में हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. थानाध्यक्ष वेद पाल सिवरान ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली राशि एवं सम्मान पत्र योजना के बारे में बताते हुए कहा कि घायलों की जान बचाना सबसे बड़ा कर्तव्य है।