अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने के मामले में उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर आखिरकार परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। आरटीओ प्रथम की ओर से डिप्टी सीएम के बेटे का चालान काटा गया है। तेज रफ्तार से वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर डिप्टी सीएम के बेटे पर कार्रवाई की है। साथ ही वाहन में अनाधिकृत रूप से परिवर्तन करने पर वाहन स्वामी के बेटेपर जुर्माना लगा है। उल्लेखनीय है कि मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ने पुत्र के बचाव में कहा था कि वह अभी 18 वर्ष का नहीं हुआ है। इस मामले में डिप्टी सीएम के बेटे सहित काग्रेस नेता के बेटे को नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा है। दोनों पर 7 हजार का जुर्माना लगाया है।