Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बेटे- भांजे को नौकरी लगवाने के नाम ठगा गया अधेड़:रेलवे ग्रुप डी मुंबई में जॉब का दिया झांसा, 8 लाख ठगे

अभिनव न्यूज
सीकर:
रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपए लेकर जनवरी में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। अब फोन उठाना तक बंद कर दिया है। सीकर की खंडेला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खंडेला के रहने वाले बाबूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 4 अक्टूबर 2022 को इलाके के रहने वाले शीशराम ने अपने परिचित अनिल के बारे में बताया था। वह नीमकाथाना में रहता है और रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में मुंबई में नौकरी लगवाने का काम करता है। ऐसे बाबूलाल ने अपने बेटे कृष्ण और भांजे राहुल को नौकरी लगवाने की बात कही। अनिल ने दोनों की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए मांगे। 8 लाख रुपए बाबूलाल के घर आकर ले लिए। इसके बाद जनवरी 2023 तक नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। अब आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया है। खंडेला पुलिस ने अनिल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!