Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

भारत-पाक सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, भारतीय सीमा में पहुंचे तो बीएसएफ ने दबोच लिया

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भारत पाकिस्तान सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ की बीकानेर रेंज ने भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पाकिस्तानी तस्करों को दबोचा है। जिनसे अब अलग-अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी।

फिलहाल दोनों को रावला पुलिस के हवाले किया गया है। बीएसएफ की सामान्य शाखा (जी ब्रांच) व पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर दो मई की मध्य रात्रि में भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बार्डर के पास पहुंच गए थे और वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजने में लगे थे, ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों हीरोइन की तस्करी की जा सके।

विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस ने गांव 23 केडी मे संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी। वर्तमान समय में पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले की भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन और अवैद्य हथियारों की तस्करी की वारदात कर रहे है ।

पकड़े गए तस्करों की पहचान राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी डोना मताड जिला फिरोजपुर पंजाब और अमरजीत पुत्र गुरदीप सिंह निवासी राजाराय जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई इनके पास से एक देशी कट्टा एक कारतूस ,भारतीय मुद्रा,तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। दरअसल, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस विशेष आसूचना के आधार पर बेहतरीन कार्य कर रही है।

इसी के परिणाम स्वरूप इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। राठौड़ के अनुसार, अभी हाल ही मे जी ब्रांच की सूचना के आधार उप कमांडेंट दीपेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व मे सीमा चौकी के टीबा के पास से 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार पंजाब के तस्करों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी।

Click to listen highlighted text!