Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान की राजनीति में अक्सर चर्चा में रहने वाले राजनीतिज्ञ और BJP सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि देर रात एसिडिटी के कारण उनकी तबियत खराब होने लगी तो उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया और चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया.

SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी का कहना है कि एसिडिटी की परेशानी के चलते देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें मेडिकल ICU में रखा गया है. किरोड़ी लाल मीणा के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम का भी गठन किया है, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

इस्तीफा देकर आए चर्चों में : दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद वे चर्चाओं में आ गए थे. हाल ही में हुए उपचुनाव में भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपने भाई के लिए दौसा से टिकट मांगा था, लेकिन अपने भाई को चुनाव नहीं जीता पाए, जिसके बाद उन्होंने एक भावनात्मक बयान भी जारी किया था.

Click to listen highlighted text!