


अभिनव न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई देशनोक थाना पुलिस टीम ने थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में की है। इस संबंध में थानाधिकारी शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नापासर फाँटे पर पुलिस टीम ने एक युवक को रोका और पूछताछ की। युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ देशनोक के रहने वाले छेलुदान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत लाखो में आंकी जा रही है।