अभिनव न्यूज।
अलवर: स्मैक और गांजा बेचने वाली अलवर के मुंडावर के तिनगिरुडी गांव निवासी रीना कंजर पत्नी राम सिंह को 11 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 दिसंबर 2021 को तिनकिरुड़ी के ताराचंद पुत्र जगराम और रेणू पुत्र यादराम को मय 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि वे स्मैकर रीना कंजर से लेकर आए था। उसके बाद से रीना को पुलिस तलाश रही थी। अब करीब 11 महीने बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शिवाजीपार्क SHO विनोद सामरिया ने बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिली थी कि हसन खां के पास ताराचंद व रेणू स्मैक व गांजा बेचने की फिराक में है।
पुलिस ने दोनों से 21 ग्राम स्मैक बरामद थी। तब दोनों ने बताया था कि वे यह स्मैक रीना कंजर निवासी तिनकिरुड़ी से लेकर आए हैं। उसके बाद से पुलिस को रीना कंजर की तलाश थी। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर उसे गिरफ्तार किया है। पहले से चालानशुदा है। जिसके खिलाफ खैरथल, शिवाजीपार्क व मुंडावर में मामले दर्ज हैं।
अब कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
अब पुलिस ने रीना कंजर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि रीना जहां से स्मैक व गांजा लेकर आती थी। उस विषय पर जांच चल रही है। ताकि आगे स्मैक बेचने वालों को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने बताया कि अलवर में मादक पदार्थों को अवैध रूप से बेचने पर कार्यवाही की जाएगी।