Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, 17 सवारियां घायल

अभिनव न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में शनिवार को अल सुबह स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी की स्लीपर बस और ट्रक दोनों के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रावतसर पुलिस ने मौके पर पहुंच आमजन व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को साइड कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। रावतसर पुलिस के अनुसार अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि मिस्त्री मार्केट के पास सड़क हादसा हो गया है। रात्रिकालीन प्रभारी हरीराम शर्मा मौके पर पहुंचे। उसके बाद थानाधिकारी वेदपाल भी मय टीम पहुंच गए। पुलिस ने आमजन और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल रावतसर भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस और ट्रक में मिस्त्री मार्केट के पास टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी की स्लीपर बस और ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस में सवार 17 सवारिया घायल हो गई। वहीं 5 गम्भीर घायल हो गए। गम्भीर घायलों को राजकीय अस्पताल रावतसर में प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को रास्ते से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कस्बे से निकलते ही मेघा हाइवे पर मिस्त्री मार्किट में बड़े ट्रक बेतरतीब तरीके से खड़े रहते है, जिससे हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। हादसे के बाद भी स्थानीय प्रशासन जागता नहीं है।

Click to listen highlighted text!