अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत तहसील के सियाणा गांव में शुक्रवार को सियाणा भैरव मंदिर में मेला भरा। मेले में बड़ी संख्या में बीकानेर सहित आसपास के गांवों व दूरदराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे पदयात्रियों व श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। इस मौके पर मंदिर में अलसुबह पुजारी की ओर से सियाणा भैरूजी का विधिवत् रूप से अभिषेक, विशेष पूजन व महाआरती का आयोजन किया गया। उसके बाद मंदिर के पट दर्शनों के लिए खोल दिये गए। मंदिर में ंदिनभर दर्शनों के लिए भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। मंदिर में जहां नव विवाहित जोड़ों ने गठ जोड़ें की जात लगाई। वहीं नवजात बच्चों का मूंडन आदि अनेक कार्यक्रम हुए।
मंदिर परिसर के बाहर अस्थाई दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर झूलों तथा अश्व व ऊंंट सवारी का भी लुत्फ उठाया। मंदिर के आसपास की धर्मशालाएं श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रही। इस मौके पर धर्मशालाओं में सवा मणि प्रसादी तैयार कर भैरूनाथ के भोग लगाई गई। उसके बाद प्रसादी वितरित की गई। मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर जय भैरूनाथ की का जयकारा दिनभर गुंजायमान रहा। मेले में व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।