Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पटवारी पद की डयूटी ज्वाइन करने जा रहें बहन-भाई की सड़क हादसे में मौत

भाई के साथ पटवारी पद की ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही थी, बीच राह बेकाबू एसयूवी ने उछाला

अभिनव न्यूज

नई सरकारी नौकरी मिलने के उत्साह व उमंग के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही एक युवती के सपने एक बेकाबू एसयूवी ने बीच रास्ते में बिखेर कर रख दिए। हाल ही पटवारी के पद पर चयनित हुई बहन को ड्यूटी ज्वाइन करवाने भाई बाइक पर ले जा रहा था। सर व जोधपुर के बीच में हाइवे पर एक बेकाबू एसयूवी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बहन-भाई काफी दूरी पर उछल कर गिरे। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर बहन-भाई की हत्या की है और इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मैसेज वायरल हो रहे है। वहीं इस हादसे के बाद लूणी में एक बार बाजार पूरी तरह से बंद हो गया है।

जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र में सर गांव निवासी कविता पटेल(27) का हाल ही पटवारी के पद पर चयन हुआ था। आज सुबह वह अपने भाई रमेश पटेल(28) के साथ एक बाइक पर सवार होकर तहसील कार्यालय में ड्यूटी ज्वाइनिंग देने जा रही थी। पटवारी बनने से न केवल कविता बल्कि पूरा परिवार बहुत अधिक उत्साहित था। आज सुबह वह अपने भाई रमेश के साथ खुशी-खुशी घर से रवाना हुई।

सर गांव से थोड़ा आगे निकलते ही सामने से तेज रफ्तार के साथ आई एक एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक एसयूवी के अगले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी। बाइक को करीब दो सौ फीट तक घसीटते हुए ले गए। रास्ते में एक तरफ रमेश नीचे गिरा तो दूसरी तरफ उछल कर कविता गिरी। नई नौकरी ज्वाइन करने के सारे अरमानों के साथ सारा सामान रास्ते में बिखर गया।

दिल दहलाने वाले इस हादसे से ग्रामीम आक्रोशित हो गए। मौके पर बडी़ संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं है बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। एसयूवी से कुछ हॉकी स्टिक व बैसबॉल बेट बरामद हुए है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं हादसे के बाद एसयूवी में सवार लोग भाग निकले। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कितने लोग सवार थे।

वहीं इस हादसे के बाद पटेल समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है कि इस हत्या के खिलाफ सभी एकजुट हो और एमडीएम मोर्चरी पहुंचो। इसके बाद जोधपुर में मोर्चरी के बाहर लोग एकत्र होना शुरू हो गए है।

Click to listen highlighted text!