Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

चीन-जापान की प्रिंटिंग अब मारवाड़ में:एक मात्र महिला आर्टिस्ट, जिनकी प्रिंटिंग-पेंटिग बिकती हैं लाखों में

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
कई शताब्दियों पुरानी चीन और जापान की वुडब्लॉक प्रिंटिंग अब मारवाड़ में भी सिखाई जा सकेगी। लाखों रुपए में बिकने वाली इस अनूठी प्रिंटिंग को बढ़ाने का प्रोसेस काफी लंबा। इस पेंटिंग को करने वाली एकमात्र महिला आर्टिस्ट से भास्कर ने जारी की बारीकियां।

उदयपुर मूल की रहने वाली रंजना जांगिड़ शादी के बाद जोधपुर आ बसी। इस वुड ब्लॉक प्रिंटिंग की बारीकी उन्होंने उदयपुर से ही सीखी। इसके बाद जोधपुर में एक भी महिला आर्टिस्ट इस काम को नहीं करती तो उन्हें थोड़ा सा अलग लगा। धीरे-धीरे उन्होंने यहां काम करना शुरू किया और बच्चों को सिखाना भी शुरू किया। हाल ही में राजस्थान साहित्य उत्सव में उनकी कला को सभी ने देखा। इस वुड ब्लॉक प्रिंटिंग को तैयार करने में कई दिनों का समय लगता है और अगर अच्छा कला का प्रदर्शन किया जाए तो 5 लाख तक में भी बिकती है।

कुछ ऐसे होती है पेंटिंग तैयार

– सबसे पहले लकड़ी के ब्लॉक पर छोटे लोहे के औजारों से किसी भी चीज की कार्विंग कर उकेरा जाता है। इसमें कोई भगवान की प्रतिमा हो सकती है तो कोई प्रकृतिक के नमूने भी।

– इसके बाद कांच की एक प्लेट पर रंगों को मिश्रण किया जाता है।

– इन रंगों का छापा वुड ब्लॉक पर कार्विंग की गई कलाकारी पर किया जाता है।

– इसके बाद एक सादे कागज पर उस रंग लगे वुडब्लॉक को रखकर काफी समय तक प्रेस किया जाता है, जिससे कि वह पूरी कलाकारी उस पर उकेर कर आ जाए।

– अगर एक कलर में ही वुडब्लॉक प्रिंटिंग करनी है तो 24 घंटे सूखने के बाद इसे तैयार में लिया जाता है।

– एक से ज्यादा कलर अगर इस पेंटिंग में लगते हैं तो कई दिनों का समय उसको तैयार करने में लगता है।

मुंबई में नेशनल अवार्ड लिया

रंजना 2014 से ही इस कला को परफॉर्म कर रही है। 2014 में उन्हें पहले बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड मिला। इसके बाद 2018 में ललित कला अकादमी से उन्हें प्रोफेशनल कैटेगरी का अवार्ड मिला। इसी साल कुछ महीने पहले उन्हें मुंबई में जहांगीर आर्ट गैलरी से नेशनल अवार्ड भी मिला है।

5 लाख तक भी बिग बिकती है पेंटिंग की

रंजना बताती है कि वुडब्लॉक प्रिंटिंग से जो भी चित्रकारी तैयार की जाती है उसकी कीमत साधारण पेंटिंग से ज्यादा होती है। क्योंकि इसमें समय और मेहनत दोनों ही ज्यादा लगता है। एक साधारण पेंटिंग जो इस रूट ब्लॉक से तैयार की जाती है वह 3 से ₹5000 में बिकती है। उन्होंने खुद कई पेंटिंग्स को 50 हजार तक में भी बेचा है। देश के कुछ ऐसे नामी वुड ब्लॉक प्रिंटिंग के कलाकार है जिनकी कलाकृति ₹500000 तक में भी बिकी है।

Click to listen highlighted text!