अभिनव न्यूज, सीकर। जिले के हरसावा गांव में यश बैंक से 24 लाख रुपए की लूट के आरोपी रेलवे टीटीई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से 11 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि यश बैंक को बम से उड़ाने और फायरिंग की धमकी देकर 24 लाख रुपए लूटने के आरोपी रेलवे टीटीई मुकेश कुमार गढ़वाल पुत्र ओमप्रकाश गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी इसी हुलिए के व्यक्ति ने उसी दिन सुबह यूनियन बैंक फतेहपुर को भी लूटने का प्रयास किया था. हालांकि स्टाफ की तत्परता के कारण घटना को अंजाम नहीं पाया.
यूनियन बैंक की सीसीटीवी चैक करके आरोपी का हुलिया सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए तथा अल्टो कार को बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ से सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ रेलवे में दो मुकदमे दर्ज हो जाने व नौकरी पर न जाने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसलिए घटना को अंजाम दिया. बता दें कि आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना सीकर में स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमला तथा मोबाइल व लेपटॉप चोरी के दो मामले पहले ही दर्ज हैं.
ऐसे हुई वारदातः गत 6 जुलाई को हरसावा बड़ा स्थित यश बैंक में सुबह 11 बजे आरोपी ने मैनेजर के बारे में पूछा और टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी ली. मना करने पर आरोपी ने बैग में से एक लैटर निकाला. इसमें लिखा था कि आप भी बाल बच्चे वाले हैं. मेरे बैग में बम तथा गन है. अपने कैशियर को बुलाकर सारा कैश मुझे दे दो.
बैंक का कैशियर और उसका साथी बैंक कार्य से बाहर गये हुए थे. ऐसे में मैनेजर ने कैशियर को बुलाकर बैंक में रखा पूरा कैश आरोपी को सौंप दिया. जिसके बाद आरोपी ने बैंक के गेट की चाबी ली. गेट के बाहर का दरवाजा बंद करके चाबी वहीं पटककर फरार हो गया. बैंक मैनेजर ने किसी को फोन करके गेट को खुलवाया और पुलिस को सूचना दी.