Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जेल में सिद्धू का पंगा: साथी कैदियों का आरोप- तू-तड़ाक कर रहे सिद्धू; नवजोत बोले- मेरे कार्ड से बिना बताए सामान खरीदा

रोड रेज केस में पटियाला जेल में एक साल कैद की सजा काट रहे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू अपने बर्ताव से फिर सुर्खियों में आ गए। उनके साथ बैरक में बंद कैदियों ने कहा कि सिद्धू तू-तड़ाक कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने जेल प्रशासन को कर दी।

वहीं सिद्धू का कहना है कि इन कैदियों ने उनके कार्ड से बिना बताए खरीदारी की है। हालांकि हालात को देखते हुए जेल प्रशासन ने सिद्धू के साथ बंद कैदियों की बैरक बदल दी है। वहीं सिद्धू के करीबियों का कहना है कि बर्ताव को लेकर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं।

सिद्धू के साथ 5 कैदी बंद
सिद्धू के साथ 5 और कैदी बंद किए गए हैं। सिद्धू बैरक से ही जेल ऑफिस का काम करते हैं। सिद्धू की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिद्धू को अगर कोई सामान मंगवाना होता है तो वह साथ बंद दूसरे कैदियों से मंगवा लेते हैं।

ऐसे भड़का विवाद
जेल सूत्रों के मुताबिक सिद्धू का कहना है कि इन कैदियों ने उनके कार्ड से बिना बताए सामान खरीदा। उनकी कार्ड की लिमिट कम है, इसलिए उन्होंने इस पर एतराज जताया था। वहीं कैदियों का कहना है कि सिद्धू ने उनके साथ तू-तड़ाक से बात की। जिसकी उन्होंने जेल अफसरों को शिकायत भी कर दी।

जेल प्रशासन ने 3 कैदियों की बैरक बदली
इस विवाद के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत सिद्धू के साथ बंद 3 कैदियों की बैरक बदल दी। अब उनके साथ 2 ही कैदी रह गए हैं। पटियाला जेल सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ कैदियों की बैरक बदली गई है। हालांकि इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कह सकते। जेल नियमों के अनुसार सिद्धू के साथ कुछ कैदियों को रखा गया है।

जुबान से विवादों में सिद्धू
जुबान की वजह से सिद्धू कई बार विवादों में आ चुके हैं। वह हर बड़े-छोटे को तू-तड़ाक से ही बात करते हैं। जिसको लेकर एतराज भी हुआ लेकिन सिद्धू अपने स्टाइल पर कायम रहे।

  • चुनावी रैली के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस के भी कुछ कर्मचारी भड़क गए थे। चंडीगढ़ पुलिस के अफसर ने तो मानहानि नोटिस भी भेजा।
  • लखीमपुर खीरी कांड के दौरान वह मोहाली से काफिला लेकर जा रहे थे। इस दौरान तत्कालीन सीएम चरणजीत चन्नी थोड़ा लेट हुए तो सिद्धू भड़क गए और अपशब्द कह दिए।
  • चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भी सिद्धू के मुंह से अपशब्द निकल गए थे।
  • चुनाव के दौरान प्रेस कान्फ्रेंस में सिद्धू ने केजरीवाल के बारे में कहा था कि तू मेरे पास आ, तेरा मफलर उतारूं। उनकी इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारी विरोध किया था कि चुने हुए सीएम के लिए वह अभद्र भाषा बोल रहे हैं।
Click to listen highlighted text!