पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लॉरेंस गैंग के 5 गैंगस्टरों ने मिलकर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इसमें लॉरेंस के अलावा गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई और बिक्रम बराड़ शामिल थे।लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से पूरी साजिश रची। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और दुबई बैठे गैंगस्टर विक्रम बराड़ ने साजिश को अंजाम दिया।
अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने पूरी साजिश में अहम भूमिका निभाई। यह दोनों भी इस वक्त यूरोप में बताए जा रहे हैं। इन पांचों गैंगस्टर की मूसेवाला की रेकी से लेकर हत्या करने वाले शार्प शूटर्स को डायरेक्शन दे रहे थे। लॉरेंस से पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है।
बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर में मारने की भी थी प्लानिंग
यह भी खुलासा हुआ है कि लॉरेंस गैंग मूसेवाला से इस कदर रंजिश रखकर बैठा था कि बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर में हत्या की साजिश थी। यही वजह है कि हत्या में रूसी वैपन AN94 इस्तेमाल किया गया। इस हथियार के तेजी से गोली छोड़ने की वजह से बुलेटप्रूफ ग्लास को भी बेअसर किया जा सकता है। मूसेवाला की फॉर्च्यूनर किस लेवल की बुलेटप्रूफ है, यह जानने कुछ गैंगस्टर जालंधर गए थे। जहां फॉर्च्यूनर बुलेटप्रूफ करवाने के बहाने उन्होंने कंपनी से बातचीत की थी। हालांकि पंजाब पुलिस ने अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
अमेरिका से मंगवा रहे थे बुलेट प्रूफ जैकेट
सिद्धू मूसेवाला को शक था कि उनकी हत्या हो सकती है। इसलिए वह बचाव की तैयारियों में जुटे थे। उन्होंने अमेरिका से बुलेट प्रूफ जैकेट मंगवाने की तैयारी कर ली थी।। इस बारे में सितंबर महीने में उन्होंने अमेरिका के आर्म्स डीलर विक्की मान सलौदी ने इसकी पुष्टि की। विक्की ने कहा कि इस बारे में मूसेवाला से उनकी बात हुई थी। जिसके बाद लेवल थ्री हार्ड बुलेट जैकेट के बारे में मूसेवाला राजी हुए थे। यह जैकेट SLR की बुलेट को भी रोक लेती है। मूसेवाला ने कहा था कि उनका कोई दोस्त मिलेगा और यह जैकेट ले जाएगा। हालांकि उसके बाद कोई दोस्त नहीं आया।
गृह मंत्री भी कह चुके, सिक्योरिटी के लिए बनना चाहते थे MLA
इससे पहले पंजाब में कांग्रेस सरकार के वक्त गृह मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा ने भी दावा किया था कि मूसेवाला सिक्योरिटी के लिए चुनाव लड़ रहे थे। मूसेवाला ने कहा था कि MLA बन गया तो उनकी जान बच जाएगी। उन्हें पक्की सिक्योरिटी मिल जाएगी। अभी उन्हें अलग-अलग लोगों के हाथ जोड़ने पड़ते हैं।
पंजाब पुलिस को 4 शार्प शूटर की तलाश
पंजाब पुलिस को मूसेवाला हत्याकांड में 4 शार्प शूटर्स की तलाश है। इसमें हरियाणा के सोनीपत का प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा शामिल है। इनके हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि मोनू डागर ने की है। उसी ने इन दोनों को इस हत्याकांड के लिए अरेंज किया था। बाकी 2 शार्प शूटर जगरूप सिंह रूपा अमृतसर और मोगा का मनु कुस्सा शामिल हैं।
लॉरेंस का गैंग मेंबरों से होगा आमना-सामना
पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से लाए लॉरेंस से भी पूछताछ कर रही है। अब लॉरेंस और पहले पकड़े गए 10 आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने लॉरेंस के सामने गोल्डी बराड़ के जीजा गैंगस्टर गोरा से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।