Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

पंचतत्व में विलीन हुई श्याम दीवानी आरती टांक, देशभर से कई श्याम प्रेमी दाहसंस्कार में शामिल, सोशल मीडिया से दी श्रद्धांजलि

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। श्याम दीवानी आरती टांक के शव का अजमेर के भुणाभाय के मोक्षधाम में गुरुवार दोपहर को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि पिछले 14 साल से रींगस से खाटूधाम तक हाथ में निशान लिए हुए नंगे पाव अनवरत पदयात्रा करने वाली अजमेर की आरती टांक की पदयात्रा करते समय बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई भक्त और काल का ग्रास बन गए। मगर सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक ना ही रींगस-खाटू मार्ग चौड़ा हो सका और ना ही व्यवस्थित तरीके से पदयात्रा मार्ग बन पाया। जबकि सरकार यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर टोल वसूली का काम अच्छे से कर रही है। इधर आरती की मौत की खबर सुनते ही अब श्याम भक्त और आमजन सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन के प्रति खासा रोष जाहिर करते हुए रींगस-खाटू सड़क मार्ग को 4 लेन करने सहित सुरक्षित पदयात्रा मार्ग जो रोशनी, पेयजल व सुलभ आदि व्यवस्थाओं से सुसज्जित करने की मांग कर रहे है।

Click to listen highlighted text!