अभिनव न्यूज, बीकानेर। पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा शीतला गेट के अंदर पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा आज यज्ञ में आहुतियों तथा शोभायात्रा के साथ आज सम्पन्न हुई। कथा आयोजन से जुड़े मुरलीधर दैया ने बताया कि कथावाचक पं.विजयशंकर छंगाणी के नेतृत्व में पांच ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्र पूजा करवाई गई । तत्पश्चात यज्ञ प्रारम्भ हुआ जिसमें पीपा क्षत्रिय समाज के किशन सोलंकी , जितेंद्र कच्छावा, मुरली दैया , राजकुमार दैया, उमेश सोलंकी , सौरभ ,राजा, घनश्याम सोलंकी, रामराज महाराज, पप्पू पंवार सहित उपस्थित सभी भक्तों ने सपत्नीक “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मूल मंत्र जाप के साथ आहूतियां दी ।
उमेश सोलंकी ने बताया कि सभी ब्राह्मणों को पीपा क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्तियों लक्ष्मण सोलंकी, किशोर कुमार सोलंकी, कमलकांत दैया,किशन लाल सोलंकी, ओम दैया,दीपक सिंह दैया, रामचंद्र टाक, विजय चौहान, मुरली टाक के हाथों से भोजन सम्मान तथा दक्षिणा प्रदान की गई। ओम दैया ने बताया कि सभी भक्तों द्वारा कथास्थल श्री पीपा क्षत्रिय भवन से बैंड की धुनों पर नाचते गाते हुए “श्रीमद्भागवत जी” की शोभा यात्रा शीतला गेट बाहर स्थित हनुमान मंदिर तक निकाली गई।