Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

शॉर्ट सर्किट और बल्लेबाजों का फ्लॉप होना चेन्नई की हार की वजह, सैम्स ने पहले ही ओवर में पलटा मैच

मुंबई ।आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ चेन्नई की टीम मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। मैच काफी लो स्कोरिंग रहा और कुल 200 रन बनने में 15 विकेट गिरे। इसमें चेन्नई के पूरे 10 विकेट और मुंबई के पांच विकेट शामिल हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को पारी के पहले ही ओवर में दो झटके लगे। डेनियल सैम्स ने डेवोन कॉनवे और मोईन अली को पवेलियन भेज पहले ही ओवर में मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया, क्योंकि कॉनवे इस सीजन चेन्नई के सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज थे।

उन्होंने इस मैच से पहले 85 नाबाद, 56 और 87 रन की पारी खेली थी। मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से तीन बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हुए।

Click to listen highlighted text!