उदयपुर | में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में शनिवार को कोटा बंद रखा गया। सुबह से ही प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने खुद ही बंद का समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखी। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गई। इनमें ऑटो बसें संचालित रहे। रेस्टोरेंट, खाने पीने की दुकान खुली रही। हत्याकांड के विरोध में कोटा में सर्व हिंदू समाज की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। जिसमें सभी संगठनों ने समर्थन दिया। इस दौरान भामाशाह मंडी भी बंद रही। वही बंद को देखते हुए पुलिस की तरफ से भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे बंदोबस्त किए हुए थे। प्रमुख चौराहों और बाजारों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। अधिकारी भी शहर में घूम कर राउंड लेते रहे। बंद को देखते हुए प्राइवेट स्कूल भी पूरी तरह बंद रहे। कोटा बंद के बाद अब दोपहर 12 बजे सीएडी सर्किल पर सर्व हिंदू समाज इकट्ठा होगा और वारदात के विरोध में प्रदर्शन करेगा। कोटा जिला मुख्यालय समेत आसपास के कई कस्बे भी बंद रहे। सुल्तानपुर, दीगोद और सिमलिया कस्बा भी बंद।