Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

निशानेबाजी प्रशिक्षण शिविर 3 सितम्बर से

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
शिवबाड़ी स्थित शूटिंग संस्थान में पिस्टल शूटिंग कैंप परम पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज द्वारा वर्ष 2002 में बीकानेर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजों को तैयार करने एवं उनमें आत्म विकास की कला बढ़ाने एवं एकाग्रता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर स्थापित संवित् शूटिंग संस्थान में 3 से 6 सितंबर तक शूटिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप में निशानेबाजों को निशानेबाजी की कला में दक्ष किया जाएगा इस कैंप को बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कर्णव बिश्नोई शूटिंग की कला को सिखाएंगे। कर्णव को शूटिंग के क्षेत्र में 16 वर्ष का लंबा अनुभव है कैंप की अन्य गतिविधियों में स्वामी विमर्शानन्दगिरि जी एवं महेश्वर से पधारे स्वामी समानन्दगिरी जी द्वारा सभी निशानेबाजों को निशानेबाजी में अध्यात्म का महत्व भी समझाया जाएगा साथ ही इस कैंप में बीकानेर के प्रशिक्षित योगाचार्य श्री सुनीलम पुरोहित द्वारा योग करवाया जाएगा शिविर आयोजन के लिए हुई बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं अपनी सहमति व्यक्ति की जिनमें श्री बृज गोपाल व्यास श्री राजकुमार कौशिक श्री बजरंग लाल शर्मा श्री हरीश चंद्र शर्मा श्री रमेश जोशी एवं श्री मुकेश जोशी उपस्थित थे संवित् शूटिंग संस्थान के प्रशिक्षक शैलेश तिवारी वर्तमान में निशानेबाजों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!