Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जमीन मामले में SHO और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड:ढाई लाख रुपए की ली थी रिश्वत, एसपी ने जारी किए आदेश

अभिनव न्यूज
नागौर:
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने कुचामन एसएचओ मनोज माचरा और एक हैड कॉन्स्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, ऐसे में जांच के दौरान दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कुचामन सिटी में जमीनी मामले को लेकर चार लोगों को छोड़ने की एवज में ढाई लाख रुपयों की एसएचओ ने रिश्वत ली थी। ऐसे में एसएचओ मनोज माचरा और हैड कांस्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चारों कुचामन के प्रतिष्ठित व्यक्ति है। ऐसे में उन्हें थाने बुला गिरफ्तार करने की बजाय छोड़ दिया।

मामले की मध्यस्था करने वाले ने भी पच्चास हजार रुपए लिए थे, जिसकी अब जांच की जा रही है। वहीं मामले में चार जनों में से एक नरेश अग्रवाल रुपए लेकर आया था, जिसने हैंड कॉन्स्टेबल सोहनवाल को 3 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से हैड कॉन्स्टेबल ने 50 हजार एक पत्रकार को दिए थे। बाकी रुपए कुचामन SHO के लिए रखे थे। मामले में एसपी की गोपनीय जांच में पुष्टि होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले मॆं एक कड़ी यह कि हिरासत में रखे व्यक्ति से डील हुई थी। अग्रवाल ने एक सरपंच को कहा रुपयों की व्यवस्था करनी है। इसके बाद सरपंच ने आगे एक और व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी दी। वहां से नरेश अग्रवाल तीन लाख रुपए लेकर आया था और गिरफ्तारी की बजाय रिश्वत ले सभी चारों को छोड़ दिया गया था।

Click to listen highlighted text!