Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

शिवराज छंगाणी बने राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष

राज्य सरकार ने की साहित्य ,कला ,संस्कृति की अकादमियों में नियुक्तियां

अभिनव टाइम्स बीकानेर। साहित्य ,कला, संस्कृति जगत की लंबी प्रतीक्षा को तोड़ते हुए राजस्थान सरकार ने सोमवार को प्रदेश की विभिन्न कला साहित्य एवं संस्कृति की अकादमियों में अध्यक्षों एवं कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है । बीकानेर में स्थित राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । बीकानेर के साहित्य समाज में श्री शिवराज छंंगाणी की नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है । इस अकादमी में अध्यक्ष के अतिरिक्त वरिष्ठ साहित्यकार आईदान सिंह भाटी, भरत ओला ,डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, दिनेश पांचाल ,अंबिकादत्त ,राजेंद्र जोशी, वीना जोशी और डॉ. शारदा कृष्ण को साधारण सभा का सदस्य मनोनीत किया गया है।

इसी क्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी में जयपुुर के वरिष्ठ साहित्यकार इकराम राजस्थानी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीकानेर के कथाकार और बाल साहित्यकार बुलाकी शर्मा साधारण सभा के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

राजस्थान संस्कृत अकादमी में जयपुर की डॉ.सरोज कोचर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी मैं डॉ. रामकृष्ण शर्मा (भरतपुर)को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है ।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी में जोधपुर की श्रीमती बिनाका मालू को अध्यक्ष बनाया गया है ।बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी विपिन पुरोहित संगीत नाटक अकादमी के वित्त समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

राजस्थान उर्दू अकादमी में डॉ. हुसैन रजा खान अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं । इसके साथ ही साधारण सभा के सदस्यों में बीकानेर के इरशाद अज़ीज़ और असद अली असद को साधारण परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है ।

Click to listen highlighted text!