Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी होंगे गिरफ्तार!

अभिनव न्यूज, बाड़मेर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान का बाड़मेर लगातार राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने रविवार को मारवाड़ के कद्दावर नेता से कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक अमीन खान से मुलाकात की। इससे पहले रविन्द्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम समर्थक आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने धरना प्रदर्शन किया था।

समर्थकों से मारपीट और मतदान के दौरान हुई धांधली के विरोध में रविन्द्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर एसपी मुख्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान भारी संख्या में भाटी समर्थक मौजूद थे। घेराव के दौरान पुलिस अधिकारियों व शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के बीच कई दौर की वार्ताएं चली। करीब 3 घंटे तक चली अलग-अलग दौर की वार्ताओं के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों को छोड़ने, जब्त वाहनों को नियमानुसार प्रक्रिया अपनाने के बाद रिलीज करने के आश्वासन व अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं के मामले दर्ज करने की सहमति बनने के बाद घेराव को खत्म किया गया। अब रविंद्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य 900 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई बालोतरा पुलिस ने की है।

Click to listen highlighted text!