Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सीकर में घरों में घुसा सीवरेज का पानी: लोग गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर

आंदोलन की दी चेतावनी

अभिनव न्यूज

सीकर | में कई वार्डों में जलभराव और सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से वार्डवासी काफी परेशान हैं। गंदा पानी मौहल्लों के घरों के अन्दर भी घुसने से लोगों पर बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है। प्रशासन की अनदेखी के कारण मोहल्लेवासी गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का निदान जल्द नहीं करवाया गया तो वे सभी मिलकर आंदोलन के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण वार्डों में जलभराव की समस्या आम हो गई है। इसके साथ ही सीवरेज का पानी भी उनके लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। सीकर के वार्ड नंबर सत्रह और एक में कमोबश ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। काफी समय से वार्डों में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।

लोगों ने नगरपरिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकिन इसके बाद भी अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में उनका आक्रोश बढता जा रहा है।

स्थानीय निवासी इमरान ने बताया कि बिन बरसात के कारण भी उनके मौहल्ले में सीवरेज का गंदा पानी भरा रहता है। वहीं जलभराव होने के कारण पानी भी बदबू मारने लगा है जिसके कारण बीमारियों के फैलने का डर भी लगातार मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि सीवरेज का यह गंदा पानी उनके घरों के अन्दर भी घुस जाता है। इसी गंदे पानी के बीच लोग रहने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का जल्द निदान नहीं हुआ तो वार्डवासी अपनी समस्या को लेकर आंदोलन करेंगे।

Click to listen highlighted text!