Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

इस योजना में भगवान की सेवा-पूजा करने वाले पुजारी-पुरोहित को मिलेगी पेंशन,पढ़ें खबर

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सरकार ने मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना में अब भगवान की सेवा-पूजा करने वाले पुजारी-पुरोहित को भी शामिल किया है। भक्तों की कम आवाजाही वाले और छोटे मंदिरों के साथ ही भगवान की सेवा-पूजा करने वाले देशभर के पुजारी और पुरोहितों को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए केन्द्र सरकार ने यह पहल की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की इस योजना (ई-श्रम कार्ड) के पात्र आवेदकों को केन्द्र सरकार की 15 से अधिक योजनाओं के लाभ के साथ ही 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन भी मिल रही है। हालांकि, जयपुर सेहित प्रदेशभर में जानकारी के अभाव में बहुत कम संख्या में पुजारी-पुरोहित ने ये कार्ड बनवाए हैं, जबकि बैंगलुरु सहित अन्य राज्यों में पुजारियों को श्रम कार्ड बनाने के बाद आर्थिक रूप से मदद मिली है। ऐसे में सरकार के साथ ही विभिन्न संगठनों को भी जागरूकता मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है।

इस कार्ड के क्या-क्या फायदे?
पीएम आवास, श्रम योगी मानधन योजना, सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित केन्द्र की 15 से अधिक योजनाओं लाभ मिलेगा।
साथ ही इस कार्ड के बनने पर दो लाख रुपए का जीवन बीमा, आंशिक विकलांगता पर आर्थिक सहयोग तथा 60 वर्ष की आयु के बाद दो हजार रुपए पेंशन भी मिलेगी। इसके लिए 16 से 59 साल की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं।

Click to listen highlighted text!