बीकानेर। हनुमानगढ़ में मुनीम ने अपने ही सेठ के साथ 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। सेठ ने मुनीम को फर्म से 5 लाख रुपए लेने भेजा था। मुनीम ने पैसे लिए लेकिन लौटा नहीं। बाद में बोला कि मुझे ठगी ही करनी थी। अब कोर्ट के आदेश पर जिले की जंक्शन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
धानमंडी के व्यापारी से ठगी
जंक्शन धानमंडी के एक व्यापारी ने अपने मुनीम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मुनीम धानमंडी में व्यापारी की दुकान पर नौकरी करता था। व्यापारी को किसी फर्म से 5 लाख रुपए आने थे। मुनीम पर भरोस कर व्यापारी ने उसे पैसे लेने भेज दिया। लेकिन मुनीम पैसे लेकर फरार हो गया।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि धानमंडी के व्यापारी पुनित अग्रवाल की दुकान पर सुरेंद्र शर्मा मुनीम की नौकरी कर रहा था। पुनीत सुरेंद्र को उसके अकाउंट में सैलरी देता था। पुनीत की लेनदारी का 5 लाख रुपया प्रीतपाल से लेना था। 15 जून को प्रीतपाल हनुमानगढ आया पुनीत को फोन कर पूछा कि वह उसका पैसा कहां दे। इस पर पुनीत ने अपने मुनीम सुरेंद्र को पैसा लेने भेजा।
पुनीत का कहना है कि पैसा लेकर सुरेंद्र वापस नहीं आया। उसके घर गया तो घरवाले बोले कि सुरेंद्र रिश्तेदारी में गया हुआ है। जब पता चला कि सुरेंद्र घर आया हुआ है तो दोबारा उसके घर जाकर पैसों की बात की। इस पर सुरेंद्र ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। कहा कि मुझे ठगी ही करनी थी।
जंक्शन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भादस की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी गयी है।