अभिनव न्यूज।
बीकानेर: केबल डालने के बदले भुगतान लेने के लिए अधिकारी के पास पहुंची महिला (ठेकेदार) के साथ रेलवे के सीनियर डीएसटीई अधिकारी द्वारा दुव्र्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से बीकानेर डीआरएम कार्यालय के सीनियर डीएसटीई अधिकारी महिला की बात सुनने के बजाय बदतमीजी पर उतर आए और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को महिला को ऑफिस से बाहर निकालने के लिए कहा गया।
ये है मामला
ठेकेदार नमिता तिवारी का कहना है कि उसने बीकानेर रेलवे यार्ड में सिग्नल के लिए २०१६ में केबल डाली थी जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जबकि कई बार अधिकारियों से भुगतान के लिए गुहार लगाई गई। भुगतान न होता देख वह डीआरएम ऑफिस में सम्बन्धित सीनियर डीएसटीई के पास भुगतान के लिए गई थी। नमिता व वीडियो के मुताबिक जब उसने भुगतान की बात कही तो सीनियर डीएसटीई ने काम को ही फर्जी बता डाला। जब महिला ने इसका विरोध किया तो सीनियर डीएसटीई ने कक्ष से बाहर निकालने की बात कहता हुआ सुनाई दिया।