Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

राजस्थानी साहित्यकार परिचय कोश हेतु 10 अगस्त तक भेजें बायोडाटा

अभिनव न्यूज

बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से राजस्थानी साहित्यकार परिचय कोश प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए राजस्थानी के साहित्यकारों को 10 अगस्त तक अपना बायोडाटा निर्धारित प्रारूप में भेजना होगा।
संभागीय आयुक्त व अकादमी अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि इस परिचय कोश के लिए वर्तमान में राजस्थानी साहित्य-लेखन कर रहे राजस्थान के निवासी व प्रवासी साहित्यकारों का परिचय व डाटाबेस तैयार किया जाएगा। परिचय कोश के माध्यम से राजस्थानी के साहित्यकारों का परिचय एक स्थान पर उपलब्ध हो सकेगा। इससे पहले अकादमी द्वारा चालीस वर्ष पूर्व राजस्थानी साहित्यकार परिचय कोश प्रकाशित किया गया था।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि परिचय कोश का संपादन वरिष्ठ साहित्यकार रवि पुरोहित कर रहे हैं। परिचय कोश में राजस्थानी के वर्तमान में साहित्य-लेखन कर रहे उन साहित्यकारों को सम्मिलित किया जाएगा, जिनकी राजस्थानी भाषा में कम से कम एक पुस्तक प्रकाशित हुई हो। परिचय कोश के लिए निर्धारित प्रारूप व जानकारी साहित्यकारों को उपलब्ध करवा दी गई है व साहित्यकार अपना परिचय गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/VCmTddRUhshZR4Ay5 ,ई-मेल sahityakarparichaykosh@gmail.com , अकादमी वेबसाइट के अतिरिक्त अकादमी व संपादक के पते पर डाक से भी भेज सकेंगे।

Click to listen highlighted text!