अभिनव न्यूज, बीकानेर। नमामि दुर्गे फाउंडेशन की ओर से स्व. श्रीमती दुर्गादेवी आचार्य की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय आयोजनों के तहत पौधारोपण और तुलसी वितरण किया गया। रविवार को प्रथम दिवस नाथजी का धोरा क्षेत्र में पीपल और बिल्वपत्र के पौधे लगाए गए। संस्थान के कार्यकर्ताओ द्वारा उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर साहित्यकार गिरीश पुरोहित, सुनील गज्जाणी, संजय पणिया, गोपाल व्यास, ललित आचार्य एवं अंशुमान पुरोहित उपस्थित रहे।दूसरे दिन सोमवार को बारह गुवाड़ चौक में तुलसी के पौधों का वितरण संस्थान के संरक्षक पं. मुरलीधर आचार्य के सान्निध्य में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुण्यात्माओं का स्मरण उत्कृष्ट सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करते हुए ही करना चाहिए। क्षेत्र के लोगों में तुलसी के पौधों के लिए खूब उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर पार्षद दुर्गादास छंगाणी, ईश्वर महाराज, रमेश कुमार आचार्य, महेन्द्र आचार्य, उमा देवी व्यास, योगेश आचार्य, मनी महाराज, सरिता व्यास, अजीत राज एवं संजय आचार्य वरुण उपस्थित रहे।
अंत में संस्थान सचिव जगदीश आचार्य ‘अमन’ ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि माताजी श्रीमती दुर्गादेवी आचार्य ने अपना सम्पूर्ण जीवन परोपकार के कार्य किया, इसलिए उनकी प्रेरणा से हम सभी ने निरंतर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया है।